Republic Day: "लहराएगा तिरंगा आस्मां पर, भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर" गणतंत्र दिवस पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई

Republic Day 2021 Wishes:आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस पर अपनों को WhatsApp और Facebook पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई.
नई दिल्ली:

Republic Day 2021 Wishes: 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 में देश में संविधान (Indian Constitution)  लागू किया गया था. तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इस मौके पर सभी एक दूसरे को देशभक्ति के मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

Republic Day 2021 Wishes

1. मां तुझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही है मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आंचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
Happy Republic Day 2021

 

2. ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2021

Advertisement
3. अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day 2021
4. देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम,
Happy Republic Day 2021

 
5. इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Happy Republic Day 2021
6. फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
Happy Republic Day 2021
7. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2021
8. दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day 2021
9. लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day 2021
10. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
Happy Republic Day 2021
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP
Topics mentioned in this article