रिलायंस फाउंडेशन दे रहा है 6 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति, PG और UG के छात्र तुरंत कर दें आवेदन

छात्रवृत्ति देने के इस कार्यक्रम के तहत स्नातक के 60 छात्रों को चार लाख रुपये तक दिए जाएंगे. जबकि 40 स्नातकोत्तर छात्रों को छह लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्नातक के 60 और स्नातकोत्तर के 40 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति
नई दिल्ली:

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने छात्रवृत्ति के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं. फाउंडेशन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कंप्यूटर विज्ञान, गणित और कंप्यूटिंग तथा इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री प्रोग्राम से संबंधित देशभर के संस्थानों के प्रथम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रवृत्ति में अनुदान पुरस्कार और छात्रों के लिए सामाजिक भलाई के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने को लेकर एक मजबूत विकास कार्यक्रम शामिल है.

ये भी पढ़ें- नीट-पीजी काउंसिलंग को लेकर दिल्ली के रेजीडेंट डॉक्टरों ने निर्माण भवन के बाहर किया प्रदर्शन

छात्रवृत्ति देने के इस कार्यक्रम के तहत स्नातक के 60 छात्रों को चार लाख रुपये तक दिए जाएंगे. जबकि 40 स्नातकोत्तर छात्रों को छह लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. रिलायंस फाउंडेशन स्कूल सालाना 14,000 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. वही धीरूभाई अंबानी छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 1996 से 12,500 से अधिक छात्रवृत्तियां प्रदान की गई हैं. अगर आप रिलायंस फाउंडेशन की ये छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं, तो तुरंत आवेदन कर दें. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली में सोमवार से खुले 6 से 12वीं के कई स्कूल, अन्य 3 जनवरी से कर सकते हैं कक्षाएं शुरू
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe