REET Result 2022: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, लेवल 1 में 63.63 और लेवल-2 में 52.19 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण

REET Result 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (BSER) ने रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट गुरुवार की शाम 5 बजे जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
REET Result 2022: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, लेवल 1 में 63.63 और लेवल-2 में 52.19 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण
नई दिल्ली:

REET Result 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (BSER) ने रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट गुरुवार की शाम 5 बजे जारी कर दिया है. राज्य के करीब  14 लाख उम्मीदवारों को पिछले दो महीने से रीट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार था. रीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in और reetbser2022.in पर जारी किया गया है. राजस्थान में शिक्षकों भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की उपयोग कर रीट परीक्षा के नतीजों को वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2022) का आयोजन किया गया था. रीट 2022 के अगले चरण की परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.

रीट रिजल्ट जारी करते हुए रीट के मुख्य समन्वयक एल.एन मंत्री और समन्वयक मेधना चौधरी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि स्तर द्वितीय की परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग/नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है. स्केलिंग/नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इस साल रीट परीक्षा का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा है. रीट स्तर प्रथम की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 2,03,609 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. वहीं स्तर द्वितीय की परीक्षा में 11,55, 904 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में 6,03,228 उम्मीदवार पास हुए हैं. द्वितीय स्तर की परीक्षा का पास प्रतिशत 52.19 रहा है. रीट 2022 की उत्तीर्ण पात्रता आजीवन रहेगी.

Advertisement

इन वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

rajeduboard.rajasthan.gov.in

reetbser2022.in

REET Result 2022: ऐसे चेक करें  

1.उम्मीदवार सबसे पहले आरबीएसई रीट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर जाएं.

2.होमपेज पर REET 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.इसके बाद रीट परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

6.उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट संभाल कर रखें.  

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article