REET level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा के नतीजे घोषित, 1808 पदों पर भर्तियां

REET level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के जरिए 1000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं. चयनित उम्मीदवारों को 38,000 से 41,000 रुपये सैलरी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
REET level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

REET level 2 Sanskrit Final Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक (संस्कृत) पात्रता परीक्षा 2022-संस्कृत दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से फाइनल रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड द्वारा फाइनल कटऑफ भी जारी किया गया है. रीट लेवल 2 संस्कृत फाइनल रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. REET level 2 Sanskrit Final Result 2023: डायरेक्ट लिंक

रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 14 जून को रिलीज की गई थी. 

DU Admission 2023: खुशखबरी! अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ज्वाइंट डिग्री और एक साथ दो पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला

इस भर्ती परीक्षा के जरिए संस्कृत शिक्षकों के 1808 पदों को भरा जाना है. चयनित उम्मीदवारों को 38,000 रुपये से 41,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.  

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस 

राजस्थान में अपर प्राइमरी टीचर (कक्षा 6 से 8वीं तक) पदों के लिए रीट लेवल 2 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया गया था. यह परीक्षा 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को हुई थी. रीट लेवल 2 परीक्षा के लिए लगभग 9.65 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. लेवल 2 की परीक्षा दो शिप्टों में आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. 

Advertisement

NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन

रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download REET Level 2 Sanskrit Final Result 2023?

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर "Upper Primary School Teacher(L-2) 2022 (Sanskrit): Final Recommendation of Selected Candidates" लिंक पर क्लिक करें. 

  • नई पीडीएफ खुलेगी. इसमें अपना रोल नंबर चेक करें. 

  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया