राजस्थान शिक्षा विभाग में 29 हजार पदों के लिए भर्तियां, शिक्षा राज्य मंत्री ने किया ऐलान

अब राजस्थान में नौकरियों की बंपर भरमार होने वाली है. राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को जानकारी दी कि राजस्थान शिक्षा विभाग में 29 हज़ार पदों के लिए भर्तियां शुरु की जाएंगी. इसके अलावा इसी महीने नियुक्ति की...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इसी महीने शुरू होगी नियुक्ति की प्रक्रिया.
राजस्थान:

अब राजस्थान में नौकरियों (Jobs in Rajsthan) की बंपर भरमार होने वाली है. राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने शनिवार को जानकारी दी कि राजस्थान शिक्षा विभाग में 29 हज़ार (29 thousand Vacancies in Rajasthan) पदों के लिए भर्तियां शुरु की जाएंगी. इसके अलावा इसी महीने नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरु होगी. इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने हाल ही में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधने वाली विपक्षी दल भाजपा के नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि जिन शानदार व्यवस्थाओं के साथ रीट परीक्षा आयोजित हुई उसके लिए वह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रही है. डोटासरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार भी रही, बयान करने वाले यही लोग मंत्री थे लेकिन कार्रवाई नहीं की और नकल गिरोह पनपते रहे.

गड़बड़ी हुई तो हम जांच कराने को तैयार

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और मौजूदा सरकार ने ऐसे लोगों को पकड़कर दिखा दिया. अगर कोई गलती हुई है, गड़बड़ी हुई है, बेईमानी हुई तो बताइए हम जांच कराने को तैयार हैं, दोषी को दंडित करने को तैयार हैं. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा और अन्य लोगों पर निशाना साधा तथा कहा कि वे बच्चों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल से सरकार की एक कमी नहीं निकाल सके आज किस मुंह से यहां 20 बच्चों को लेकर बच्चों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

30 हजार पदों के लिए हुई है रीट परीक्षा 

उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने एक ही दिन की दो पारियों में परीक्षा दी थी. यह परीक्षा राज्य में तृतीय श्रेणी के अध्यापकों से 30000 से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई. सरकार ने परीक्षा में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक आरएएस अधिकारी, दो आरपीएस अधिकारियों, शिक्षा विभाग के दर्जन से अधिक कर्मियों और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर चार अक्टूबर से राज्य भर में आंदोलन करने की घोषणा की है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article