RBSE Class 8 Exam Dates: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा की डेटशीट की जारी, 6 मई से शुरू होंगे पेपर

RBSE Class 8 Exam 2021 Dates: राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 31 मार्च, 2021 को कक्षा 8वीं की अंतिम परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RBSE Class 8 Exam Dates: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा की डेटशीट की जारी.
नई दिल्ली:

RBSE Class 8 Exam 2021 Dates: राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 31 मार्च, 2021 को कक्षा 8वीं की अंतिम परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 6 मई को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी. परीक्षा 25 मई, 2021 को पूरी होगी. छात्र डेट शीट डाउनलोड करने के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.

परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.

RBSE ने कहा, "प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा कक्षा-8वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक सायं 2 बजे से 4.30 बजे तक होंगी."

आरबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं की अंतिम परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

कक्षा 9वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी- सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे और दोपहर 12:30 बजे से 3:45 बजे तक.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIFA Green Carpet हुआ Blue! Team India की जीत का जश्न यूं मना जश्न, सुनिए फिल्मी सितारों ने क्या कहा
Topics mentioned in this article