RBSE Rajasthan Board Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर एक बड़ी अपडेट मिली है. आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है. आरबीएसई के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. जिन बच्चों ने राजस्थान बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड क आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. पिछले साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था.
RBSE Rajasthan Board Class 10th Result 2024: डायरेक्ट लिंक
बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीएसई 10वीं रिजल्ट के साथ, बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम और मार्क्स के साथ जेंडरवाइज और कुल पास प्रतिशत भी जारी किया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. जो छात्र अपने अंकों से नाखुश होंगे, वे पुनर्मूल्यांकन या री चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आरबीएसई द्वारा राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक चली थी. इस साल करीब 10 लाख बच्चों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check RBSE Class 10th Result 2024
सबसे पहले स्टूडेंट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर Rajasthan Board 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य विवरण को दर्ज करें.
ऐसा करने के बाद आरबीएसई 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट को चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.