RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के आरबीएसई रिजल्ट 2024 का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बोर्ड इन दिनों टॉपर्स की वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करने में लगा है. जैसे ही टॉपर के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होगी, बोर्ड किसी भी वक्त आरबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा. खबरों की मानें तो आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 आज घोषित किया जा सकता है. वहीं कुछ खबरों में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम के इस हफ्ते में जारी करने की बात कही जा रही है, तो आज राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट के आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख और समय के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन तक घोषित होंगे नतीजे
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेस में घोषित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बोर्ड के मुख्यालय में किया जाएगा. आरबीएसई रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच की जा सकती है. राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
पिछले साल आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 25 मई दोपहर 3.15 बजे घोषित किया गया था. इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 के 20 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check RBSE Class 10th, 12th Result 2024
राजस्थान बोरी की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आरबीएसई 10वीं रिजल्ट लिंक या आरबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब रिजल्ट की जांच करें और इसका प्रिंट निकाल लें.