RBSE 8th Result 2023: राजस्थान के 13 लाख बच्चों को आरबीएसई 8वीं रिजल्ट का इंतजार है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणामों की घोषणा कभी भी की जा सकती है. बोर्ड के करीबी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. यही नहीं बोर्ड द्वारा अंकों को ऑफिशियल साइट पर अपलोड भी कर दिया गया है और अब सिर्फ राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट की घोषणा बाकी रह गई है. ऐसे में राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजों के आज या फिर इस सप्ताह तक आने की पूरी संभावना है. जैसे ही राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणाम 2023 घोषित किया जाएगा, छात्र अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं. हालांकि राजस्थान बोर्ड ने अब तक कक्षा 8वीं रिजल्ट तारीख के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे भी जारी होने वाले हैं. ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि पहले राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम को जारी करेगा या फिर कक्षा 8वीं के. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड द्वारा पहले कक्षा 8वीं रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बोर्ड द्वारा आरबीएसई कक्षा 8वीं के नतीजे मई के दूसरे यानी इसी हफ्ते में जारी किए जाएंगे.
मार्च हुई थी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. यह परीक्षा 21 मार्च से 11 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा राज्य के 9500 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 13 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.
राजस्तान बोर्ड 8वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check RBSE 8th Result 2023
1.सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर डालें.
4.सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आरबीएसई 8वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें.