RBSE 10th, 12th Results 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं हाल ही में खत्म हुई हैं. बोर्ड परीक्षा के खत्म होते ही रिजल्ट के जारी होने की संभावना तेज हो गई है. हालांकि सूत्रों की मानें तो इंटरमीडिएट और हाई स्कूल दोनों परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है. राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई (RBSE) के अधिकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम (Class 10, 12 results) इस महीने के अंत तक घोषित होने की संभावना है. अधिकारी ने कहा, "बोर्ड ने अभी मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की है, छात्र मई के अंतिम सप्ताह तक अपने 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं. यदि देरी हुई तो परिणाम जून में घोषित किया जाएगा."
ये भी पढ़ें ः REET 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
RSMSSB VDO Result Declared: वीडीओ प्रीलिम्स एग्जाम का परिणाम घोषित, नतीजे इस वेबसाइट से करें चेक
राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. इस परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच किया गया था. कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे. छात्रों को कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए कुल मिलाकर और प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.
पिछले साल, कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2021 जुलाई में घोषित किए गए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.63 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जबकि 12वीं विज्ञान स्ट्रीम के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 91.96 प्रतिशत, वाणिज्य- 94.49 प्रतिशत, कला- 90.70 प्रतिशत रहा.