Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का परिणाम घोषित, बीएड एडमिशन के लिए काउंसलिंग जल्द, डायरेक्ट लिंक

Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है. जिन भी उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) राजस्थान ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  ptetvmou2024.com पर जाकर देख सकते हैं. राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रडेंशियल -रोल नंबर , नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. Rajasthan PTET Result 2024: डायरेक्ट लिंक

CTET 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग में भाग लेना होगा. काउंसलिंग में उम्मीदवार अपनी रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बी.एड और आईटीईपी प्रोग्रामों के लिए अपने पसंदीदा कॉलेजों में सीटें का चुनाव और उसे सुरक्षित कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने आधिकारिक सूचना में काउंसलिंग की जानकारियों के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट चेक करने की सलाह दी है. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

राजस्थान पीटीईटी यानी राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 का आयोजन 9 जून को किया गया था. परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) प्रोग्राम के साथ-साथ चार वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ साइंस एंड एजुकेशन (BSc-BEd) और बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड एजुकेशन (BA-BEd) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. ये प्रोग्राम राजस्थान भर के विभिन्न संस्थानों में कराए जाते हैं. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल और नोटिफिकेशन, ऐसे करें डाउनलोड 

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Check Rajasthan PTET Result 2024

  • सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं. 

  • होमपेज पर इंटिग्रेटेड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद पीटीईटी 4 ईयर इंटिग्रेटेड कोर्स रिजल्ट या पीटीईटी 2 ईयर कोर्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें.

  • ऐसा करने के साथ ही राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam