Rajasthan PTET 2025: आज से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 जून को होगी परीक्षा 

Rajasthan PTET 2025 Registration: राजस्थान में बीएड और चार वर्षीय  बैचलर ऑफ एजुकेशन में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan PTET 2025: आज से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET 2025 Registration: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने आज, 5 मार्च से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजस्थान पीईटी 2025 राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय और चार वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) पाठ्यक्रमों में एक लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस बार राजस्थान पीईटी 2025 परीक्षा की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. राजस्थान पीईटी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है. वहीं परीक्षा का आयोजन 15 जून 2024 को किया जाएगा.

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

Rajasthan PTET 2025: जरूरी योग्यता 

दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम के लिए 

आवेदकों को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी. वहीं राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवार) को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

Advertisement

चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए बी.एड/बीएससी बी.एड कोर्स के लिए

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए. राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक चाहिए.

Advertisement

NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्दी करें

Rajasthan PTET 2025: अधिकतम उम्र 

राजस्थान पीईटी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

Rajasthan PTET 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान पीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन शुरूः 5 मार्च 2025 से 

राजस्थान पीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथिः 7 अप्रैल 2025 को 

राजस्थान पीईटी 2025 परीक्षा तिथिः 15 जून 205 को 

Rajasthan PTET 2025: आवेदन शुल्क

राजस्थान पीईटी 2025 के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

ICAI CA Result 2025: सीए इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, इंटर परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, स्कोर डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Advertisement

राजस्थान पीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया | How to apply for Rajasthan PTET 2025? 

  • उम्मीदवार पीईटी पोर्टल www.ptetvmoukota2025.in पर जाएं.

  • नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी दर्ज करें. 

  • व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण सही-सही दर्ज करें.

  • निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें.

  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें. 

  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ को सहेजें और प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
Bofors Scandal: 38 साल बाद क्यों निकला बोफोर्स का जिन्न?
Topics mentioned in this article