Rajasthan Board Exam Date 2023: सीबीएसई (CBSE ) समेत कई स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. अब राजस्थान के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइमटेबल 2023 जारी करेगा. जैसे ही बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया जाएगा, इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र राजस्थान 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 (Rajasthan 10th, 12th Datesheet 2023) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित करेगा.
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का पेपर पैटर्न
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) के छात्र इस बात का ध्यान रखें कि इस साल आरबीएसई 2023 की अंतिम परीक्षा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ आयोजित करेगा. बोर्ड के रिवाइज्ड एग्जामिनेशन स्कीम के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का पेपर पैटर्न समान रहेगा. बोर्ड परीक्षा में केवल दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों (long answer questions) को पूछा जाएगा, प्रश्न पत्र में लघु उत्तरीय प्रश्न (short answer questions) नहीं होंगे.
RBSE Class 10,12 Time Table 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, ‘RBSE 10th, 12th date sheet 2023' लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
4.अब डेटशीट चेक करें.
5.अंत में आरबीएसई टाइम टेबल डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.
IIFT MBA 2023 आंसर-की को चैलेंज करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई