Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

RBSE Class 10th, 12th date sheet 2024: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने में शुरू होंगी. शेड्यूल के मुताबिक राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डेटशीट वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट
नई दिल्ली:

Rajasthan Board Class 10th, 12th Exam date sheet 2024: राजस्थान बोर्ड के लाखों छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल नेटवर्किंग साइंट पर राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 की डेटशीट सर्कुलेट हो रही है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 की वायरल होती डेटशीट को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने छात्रों को नकली कक्षा 10वीं, 12वीं डेट शीट 2024 के खिलाफ चेतावनी दी है. बोर्ड ने कहा कि यह डेटशीट नकली है और अब तक हमने कोई आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी नहीं किया है. आरबीएसई ने एक्स पर कहा, "राजस्थान बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार की (टाइम टेबल) जारी नहीं की है, कृपया नकली समय पर ध्यान न दें."

इस साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 में 20 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे. जिनमें से 9 लाख छात्रों ने कक्षा 12 के लिए पंजीकरण कराया है और लगभग 13 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा देंगे. जैसे ही आरबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा की डेटसीट जारी की जाएगी, राजस्थान बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र आरबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2024 आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड के अनुसार, आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

Advertisement

वहीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे समाप्त हुई थी.

Advertisement

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें | How to check Rajasthan Board Exams 2024 date sheet

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर कक्षा 10वीं और 12वीं आरबीएसई टाइम टेबल 2024 लिंक पर क्लिक करेंगे.

  • ऐसा करने के साथ ही आरबीएसई 10वीं या 12वीं टाइम टेबल 2024 पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. 

  • अब बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
Mumbai: ये कैसी आर्थिक राजधानी? VIP इलाके में Washroom के लिए Protest, 1200 परिवार खुले में शौच को मजबूर