Rajasthan Board 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एग्जाम डेटशीट के बीच 5वीं, 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

RBSE Class 5th, 8th Registration: राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट है कि राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rajasthan Board 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एग्जाम डेटशीट
नई दिल्ली:

RBSE Class 5th, 8th Registration: राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट है कि राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिए गए हैं. जो स्टूडेंट आवेदन करना चाहते हैं, वे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरबीएसई कक्षा 5वीं, 8वीं के ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. राजस्थान बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित की जाएंगी और इसके नतीजे जुलाई-अगस्त तक जारी किए जाएंगे. 

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. हालांकि आरबीएसई ने अब तक बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया और ना ही डेटशीट जारी करने की तारीख के बारे में कुछ बताया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की एक डेटशीट वायरल हुई थी, जिसे देखते हुए आरबीएसई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में बोर्ड ने कहा, '' राजस्थान बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का टाइम टेबल जारी नहीं किया है. कृपया स्टूडेंट फेक टाइम टेबल पर ध्यान न दें.'' 

Advertisement

पिछले साल मार्च में हुई थी परीक्षा

पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चली थी. 

Advertisement

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट कैसे डाउनलोड करें (How to download RBSE Class 10th, 12th Exam Date sheet)

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद बोर्ड एग्जाम 2024 का पेज खोलें. 

  • फिर कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट लिंक देखें और इसपर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • अब स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक कर लें.

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, अब तक मिले एक करोड़ आवेदन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar