Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल   

Rajasthan Board Class 10, 12 Date Sheets 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी
नई दिल्ली:

RBSE 2023 Exams: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (board exam schedule) जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (Rajasthan Board Class 10th exam) 16 मार्च से शुरू होगी. जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा (Rajasthan Board 12th exam) 9 मार्च से आयोजित की जाएगी. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) से पढ़ाई कर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट व टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल (Rajasthan Board Exam Time Table) जारी किया है. 

JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार 

Advertisement

आरबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा (RBSE Class 10th and Class 12th exam) पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाएगी. इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू करेगा, जो 11 अप्रैल को सामप्त होंगी. वहीं कक्षा 12वीं परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी. राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 तक चलेंगी.

Advertisement

IBPS PO Mains Result 2022: फरवरी में होगी आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का इंटरव्यू, डिटेल जानें

Advertisement

इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam) के लिए 21, 12, 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए 10 लाख, 31 हजार से अधिक और 12वीं के लिए 10 लाख 68 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. 

Advertisement

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का टाइमटेबल (RBSE Class 10 ExamTime Tables)

16 मार्च 2023 को अंग्रेजी अनिवार्य 

21 मार्च 2023 को हिंदी

25 मार्च 2023 को सामाजिक विज्ञान

29 मार्च 2023 को विज्ञान

3 अप्रैल 2023 को गणित

8 अप्रैल 2023 को थर्ड लैंग्वेज- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र) प्रवेशिका परीक्षा

11 अप्रैल 2023 को वोकेशनल विषयों और संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा


 

Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News