QS Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के कई IIM टॉप-50 में शामिल, दिल्ली यूनिवर्सिटी का रहा जलवा, यहां देखें लिस्ट 

QS World University Rankings 2024: इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है. इसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडी कैटेगरी में  22वीं रैंक हासिल की है. इस लिस्ट में डीयू का जलवा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
QS Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के कई IIM टॉप-50 में शामिल, दिल्ली यूनिवर्सिटी का रहा जलवा, यहां देखें लिस्ट 
नई दिल्ली:

QS World University Rankings 2024: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (सब्जेक्ट 2024) जारी कर दी है. इस रैंकिंग (QS World University Ranking) में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडी कैटेगरी में  22वीं रैंक हासिल की है. वहीं क्यू रैंकिग में दिल्ली यूनिवर्सिटी का भी जलवा रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी कई कैटेगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस लिस्ट में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (IIT Bombay) और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) को संयुक्त रूप से 45वां स्थान दिया गया है. इस साल क्यूएस रैंकिंग में भारत के कई शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन

QS Ranking 2024: डीयू का रहा जलवा 

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी का जलवा रहा है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी कई सब्जेक्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही है. क्यू रैंकिंग में आर्ट्स एंड ह्यूमिनिटीज विषय में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 210वां, जेएनयू को 244वां, वहीं लाइफ साइंस एंड मेडिसिन विषय में एम्स दिल्ली को 249वां स्थान, दिल्ली यूनिवर्सिटी को 379वां, नेचुरल साइंस विषय में आईआईटी दिल्ली को 183वां, सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट विषय में आईआईटी दिल्ली को 108वां, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 178वां स्थान हासिल किया है. 

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

Advertisement

QS Ranking 2024: इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 

आईआईएम अहमदाबाद ने भारतीय संस्थानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. वैश्विक स्तर पर इसे बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज कैटेगरी में 22वां स्थान दिया गया है. इसे श्रेणी में एशिया में तीसरा स्थान दिया गया है. क्यू रैंकिंग में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विषय में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली को 45वां स्थान, आईआईटी मद्रास को 77वां, आईआईटी खड़गपुर को 85वां, आईआईटी कानपुर को 93वां और आईआईएससी बेंग्लोर 119वें स्थान पर है. 

Advertisement

QS Ranking 2024: बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज 

बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज सब्जेक्ट की बात करें तो क्यू रैंकिंग लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद 22वें स्थान पर, आईआईएम बैंगलोर 32वें, आईआईएम कोलकाता 50वें, आईआईटी दिल्ली 91वें और आईआईटी बॉम्बे को 105वां स्थान हासिल हुआ है.  

Advertisement

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स

Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील
Topics mentioned in this article