पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 28 जून और PSEB 12वीं का परिणाम 30 जून तक घोषित करेगा

PSEB 10th, 12th Results 2022: शेड्यूल के अनुसार, पंजाब बोर्ड 10 वीं का परिणाम मंगलवार, 28 जून तक घोषित किया जाएगा, जबकि, PSEB 12 वीं रिजल्ट 2022 गुरुवार, 30 जून तक घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब बोर्ड 10 वीं का परिणाम 28 जून, जबकि, PSEB 12 वीं रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा.
नई दिल्ली:

PSEB 10th, 12th Results 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board (PSEB)) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2022 की तारीख घोषित कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2022 मंगलवार, 28 जून तक घोषित किया जाएगा, जबकि पीएसईबी 12 वीं के नतीजे गुरुवार, 30 जून तक घोषित किए जाएंगे. 

पीएसईबी रिजल्ट जारी होने के बाद, पंजाब बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 2022 ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर उपलब्ध होंगे. पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2022 देखने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज की आवश्यकता पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- CLAT Result 2022 Declared: क्लैट परिणाम 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक और जानें कैसे देखें रिजल्ट 

CUET 2022: NTA ने फिर बढ़ाई लास्ट डेट, यहाँ जानें लास्ट डेट और कैसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार

PSEB 10th, 12th Results 2022: रिजल्ट देखने की वेबसाइट 

  • pseb.ac.in

PSEB 10th, 12th Results 2022: रिजल्ट ऐसे चेक करें 

  • पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं
  • "PSEB 10th, 12th Results 2022" लिंक पर क्लिक करें.
  • सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • पीएसईबी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग करने के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

बता दें कि पंजाब बोर्ड 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 19 मई के बीच ली गई थीं. वहीं कक्षा 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई के बीच आयोजित की गई थी. पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33%अंक लाना आवश्यक है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India