PSEB 8th,12th Result 2024 Date: पंजाब बोर्ड रिजल्ट पर एक बड़ी अपडेट मिली है. रिपोर्ट के अनुसार पंजाब बोर्ड 8वीं, 12वीं का रिजल्ट कल यानी 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा. पंजाब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पीएसईबी 8वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और कक्षा 12वीं कक्षा के परिणाम कल यानी मंगलवार, 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. जो छात्र पंजाब बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने पीएसईबी 8वीं और पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच कर सकेंगे. पीएसईबी 12वीं परीक्षा 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
पंजाब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024 13 फरवरी से 30 मार्च तक हुई थी. वहीं पीएसईबी कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 7 मार्च से 27 मार्च तक किया गया था.
सीबीएसई बोर्ड, झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड समेत तमाम बोर्ड की तरह एक छात्र को पीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए थ्योरी, प्रैक्टिकल और कंबाइंड रूप से कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. छात्रों को पीएसईबी 8वीं परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा.
अगर पिछले साल की बात करें तो पीएसईबी 8वीं का पास प्रतिशत कुल 98.01% रहा है, जिसमें 2,98,127 छात्रों में से 2,92,206 ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिछले साल पीएसईबी 12वीं की परीक्षा में कुल 2,96,709 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,74,378 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. पास प्रतिशत की बात करें तो यह कुल 92.47% रहा था.