PSEB Class 10 Result 2022: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 की घोषणा कल करेगा

PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2022 कल घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर पीएसईबी क्लास 10 रिजल्ट देख पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 की घोषणा कल करेगा

PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board), PSEB द्वारा मंगलवार, 5 जुलाई को कक्षा 10वीं परिणाम 2022 की घोषणा किए जाने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 5 जुलाई को घोषित किया जाएगा. 10 वीं के परिणाम जारी होने की समय की सूचना जल्द ही दी जाएगी. छात्र अपना कक्षा 10 का परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर देख सकेंगे. ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आज आएगा, डायरेक्ट लिंक से ऐसे देखें परिणाम

उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके पीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं. पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें. छात्रों को PSEB 10वीं परीक्षा 2022 में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. छात्रों को 10वीं टर्म 2 स्कोरकार्ड दोनों टर्म 1, 2 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- PSEB Board 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 इस दिन आएगा, पीएसईबी रिजल्ट डेट यहां देखें 

इस साल लगभग 3.25 लाख छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी.

PSEB Class 10 Result 2022: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं
  2. PSEB 10th result 2022 link पर क्लिक करें
  3. लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि
  4. PSEB 10वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  5. पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें,
  6. भविष्य में इससे लाभ लेने के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

12वीं की परीक्षा में कुल 96.96 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, कक्षा 12 का परिणाम 28 जून को घोषित किया गया था. PSEB 10वीं का परिणाम 2022 ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई