PSEB Class 10th, 12th Result 2022: इस दिन आएगा पंजाब बोर्ड का रिजल्ट, टाइम और डेट देखें

PSEB 10th, 12th Result 2022 Date: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं. पंजाब बोर्ड रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. रिजल्ट देखने का तरीका और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए खबर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं
नई दिल्ली:

PSEB Class 10th, 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं और अब पीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार है. खबरों की मानें तो पीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं परिणामों को जल्द जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित करने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पंजाब बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का परिणाम (Punjab Board Result 2022) ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. छात्र ऑनलाइन माध्यम से आसानी से रिजल्ट देख पाएंगे. COVID-19 संक्रमण के कारण बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गई थी. टर्म 1 का परिणाम पहले जारी किया जा चुका है. 

बता दें कि पंजाब बोर्ड 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 19 मई के बीच ली गई थीं. वहीं कक्षा 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई के बीच आयोजित की गई थी. पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33%अंक लाना आवश्यक है. 

PSEB Class 10th, 12th Result 2022: कैसे देखें?

आप नीचे बताए जा रहे चरणों का पालन करके आसानी से पीएसईबी 10वीं, 12वीं कक्षा का परिणाम देख सकते हैं- 

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी
Topics mentioned in this article