NEET UG 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2021 काउंसलिंग ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए प्रोविजनल रिजल्ट शुक्रवार, 22 अप्रैल को घोषित कर दिया है. उम्मीदवार एमसीसी नीट यूजी ( MCC NEET UG 2021) स्ट्रे वैकेंसी रिजल्ट को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से देख और चेक कर सकते हैं. एमसीसी ने एक बयान में कहा, उम्मीदवार 22 अप्रैल, 2022 तक शाम 4:00 बजे तक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड नीट यूजी 2021 रिजल्ट में किसी तरह की विसंगति के बारे में समिति को ईमेल आईडी mccresultquery@gmail.com के माध्यम से सूचित कर सकते हैं.
एमसीसी ने आगे उम्मीदवारों को सूचित किया कि प्रोविजनल रिजल्ट प्रकृति में केवल सांकेतिक है और परिवर्तन के अधीन है. एमसीसी ने आगे कहा, " प्रोविजनल रिजल्ट में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और अनंतिम परिणाम को कानून के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है."
NEET UG 2021 Counselling Stray Vacancy Round Result: ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.
2."यूजी काउंसलिंग 2021 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.नीट-यूजी स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रोविजनल रिजल्ट की घोषणा के बाद और एमसीसी की वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करें.