NEET SS 2021 Round 2: नीट एसएस राउंड 2 काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

NEET SS 2021 Round 2: नीट एसएस राउंड 2 काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

NEET SS 2021 Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी 2021 (National Eligibility cum Entrance Test Super Specialty) के राउंड 2 के प्रोविजनल काउंसलिंग परिणामों की घोषणा कर दी है. परिणाम में किसी भी तरह की विसंगति होने पर उम्मीदवार एमसीसी को 26.04.2022 को सुबह 07:00 बजे तक ईमेल कर सूचित कर सकते हैं. काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना  रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in से चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगा एग्जाम

"राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए पोस्टमैन की तरह....": Anti-NEET Bill पर CM स्टालिन ने राज्यपाल पर साधा निशाना

एमसीसी के अनुसार, "नीट एसएस 2021 काउंसलिंग के राउंड 2 के प्रोविजनल रिजल्ट अब उपलब्ध है. परिणाम में किसी भी विसंगति के बारे में तुरंत डीजीएचएस के एमसीसी को 26.04.2022 को सुबह 07:00 बजे तक ईमेल आईडी mccresultquery @gmail.com पर मेल भेजकर सूचित किया जा सकता है. उम्मीदवार प्रोविजनल रिजल्ट में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल रिजल्ट को न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है, जैसा कि एमसीसी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है.

नीट एसएस (NEET SS) राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट अब जारी किया जाएगा. इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि नीट एसएस 2022 राउंड 2 की काउंसलिंग 20 अप्रैल से शुरू हुई थी. 

Advertisement

NEET SS 2021 Round 2 Counselling Result 2022: इन स्टेप को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर 'नीट एसएस 2022 काउंसलिंग' परिणाम लिंक पर क्लिक करें. 

3. प्रोविजनल परिणाम एसएस 2021 राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें. 

4. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची के साथ पीडीएफ फाइल खुलेगी. 

5. इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
No Vehicle Zone: बाजार में खो गई है आपकी सड़क? | Traffic Police | Traffic Alert | Traffic Jam
Topics mentioned in this article