केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए गए विश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष

Central University: विश्व भारती (Visva-Bharati) के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष (Probir Kumar Ghosh) को मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) का कुलपति नियुक्त किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए गए विश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष
नई दिल्ली:

Who is Visva-Bharati New Vice-Chancellor: विश्व भारती (Visva-Bharati) के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष (Probir Kumar Ghosh) को मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) का कुलपति नियुक्त किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय में लगभग 15 महीने बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति हुई है.

GATE 2025 Result: गेट रिजल्ट की घोषणा आज, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 

प्रोबीर कुमार घोष को प्रोफेसर बिनॉय कुमार सरीन के जगह पर नियुक्त किया गया है. वह पिछले वर्ष अगस्त से कार्यवाहक कुलपति थे. शिक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में विश्वविद्यालय को घोष की नियुक्ति के बारे में सूचित किया. वह 1981 से 1985 के बीच विश्वभारती के छात्र रहे थे. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईसीएआर-राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान के निदेशक थे.

CBSE Scholarships, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, BMS के तहत मिलता है 12000 रुपये, ये क्राइटेरिया जरूरी

बता दें कि नवंबर 2023 के पहले सप्ताह में स्थायी कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, संजय कुमार मलिक ने पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में पदभार संभाला था.  मई 2024 से अरबिंदा मोंडल उनके उत्तराधिकारी हैं, जबकि सरेन ने अगस्त में उनसे कार्यभार संभाला था.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LOC पर अब Firing नहीं हो रही - भारतीय सेना
Topics mentioned in this article