PPSC बिल्डिंग इंस्पेक्टर आंसर-की जारी, 3 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

PPSC Building Inspector Answer key 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने पीपीएससी बिल्डिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PPSC बिल्डिंग इंस्पेक्टर आंसर-की जारी, 3 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
नई दिल्ली:

PPSC Building Inspector Answer key 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग  (PPSC) ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर (तकनीकी) के पद के लिए प्रोविजनल आंसर-की आज, 30 नवंबर 2022 को जारी कर दिया है. पीपीएससी बिल्डिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा (PPSC Building Inspector exam) दे चुके उम्मीदवार अपनी आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की (answer key) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. उम्मीदवार पीपीएससी बिल्डिंग इंस्पेक्टर (तकनीकी) आंसर-की पर 30 नवंबर से 3 दिसंबर, 2022 तक जारी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि इस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर, 2022 को किया गया था. 

PPSC Building Inspector Answer key 2022: डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आयोग ने आंसर-की के संबंध में एक नोटिस अपने साइट पर अपलोड किया है. इसके मुताबिक, ''बिल्डिंग इंस्पेक्टर (तकनीकी) के पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के सेट ए, बी, सी, डी का प्रश्न पत्र और सेट ए, बी, सी, डी की आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उम्मीदवार संबंधित पदों के वेब पेज पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.''

Teacher Vacancy 2022: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बंपर वैकेंसी, भरे जाएंगे शिक्षकों के 7 हजार से ज्यादा पद

आयोग इस भर्ती के जरिए कुल 131 पदों को भरेगा. ये भर्तियां स्थानीय निकाय विभाग में भवन बिल्डिंग इंस्पेक्टर (तकनीकी) (ग्रुप बी) के पदों पर की जाएंगी. 

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13, 404 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू 

PPSC Building Inspector Answer key 2022: ऐसे करें डाउनलोड 

1.सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर (तकनीकी) आंसर-की पर क्लिक करें.

3.अब आंसर-की चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें. 

4.भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 

SSC CGL Tier 1 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, क्षेत्रीय वेबसाइटों से कर सकेंगे डाउनलोड 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America के Louisiana फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 मील का इलाका खाली | USA Explosion | Breaking News
Topics mentioned in this article