PM Internship 2025: पीएम इंटर्नशिप 2025 (दूसरे फेज) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. अगर आपने अभी तक पीएम इंटर्नशिप 2025 के दूसरे चरण के लिए आवेदन नहीं किया है, तो यह आपकी आखिरी मौका हो सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. इसलिए, अगर आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करें. इस साल कुल 1 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
PM Internship 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको pminternship.mca.gov.in) पर जाना होगा.
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना मोबाइल नंबर डालें.
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन भरने के बाद उसे चेक करें और सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें.
ये भी पढ़ें-एग्जाम से पहले हुई मां की हुई मौत, शव के पैर छु कर देना आया छात्र परीक्षा, भावुक कर रही इस बच्चे की कहानी
आवेदन के लिए योग्यता
आयु सीमा की बात करें तो 21 से 24 वर्ष तक के भारतीय युवा जो न तो किसी रोजगार में हैं और न ही किसी शैक्षिक कार्यक्रम में शामिल हैं. जो युवा ऑनलाइन या डिस्टेंस शिक्षा से पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.ऐसे उम्मीदवार जो अपने परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से अधिक है, वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते. परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में है, तो वह भी आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Mains 2025: यूपी पीसीएस मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती