Pariksha Pe Charcha 2025 अंतिम एपिसोड, CBSE, UPSC और आईआईटी टॉपर की सक्सेस स्टोरी, एग्जाम वरीयर से एग्जाम वॉरियर बनने की Ninja Techniques

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के अंतिम एपिसोड का प्रसारण आज सुबह 10 बजे किया गया. इस स्पेशल एपिसोड में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022-23 टॉपर राधिका सिंघल, आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी (Shuchismita Adhikari), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से आशीष वर्मा और यूपीएससी 2022 टॉपर इशिता किशोर ने भाग लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pariksha Pe Charcha 2025 के अंतिम एपिसोड में  CBSE, UPSC और आईआईटी के टॉपर
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2025 Last Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 का आज, 18 फरवरी अंतिम दिन है. परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण के अंतिम एपिसोड का प्रसारण आज सुबह 10 बजे शुरू किया गया. पीपीसी 2025 के इस अंतिम एपिसोड में सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board), आईसीएसई बोर्ड (ICSE) ही नहीं बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC), क्लैट (CLAT), एनडीए  (NDA) और आईआईटी जेईई परीक्षा (IIT JEE) के टॉपर अपनी सफलता की कहानी बच्चों को सुनाएंगे. इस स्पेशल एपिसोड में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022-23 टॉपर राधिका सिंघल, आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी (Shuchismita Adhikari), एमबीबीएस मणिपुर यूनिवर्सिटी (MBBS Manipur) से बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से आशीष वर्मा, चिडविलास रेड्डी, आईआईटी बांबे और जय कुमार बोहरा, अनएलयू बेंगलोर,  क्लैट 2024 टॉपर, अरमान प्रीत सिंघ एनडीए 2024 टॉपर और यूपीएससी 2022 टॉपर इशिता किशोर ने भाग लिया. 

पीपीसी के इस एपिसोड में पूर्व प्रतिभागी ने यह भी बताएंगे कि किस प्रकार इस कार्यक्रम ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया तथा उनकी शैक्षणिक यात्रा के दौरान उन्हें किस प्रकार प्रेरित किया है. 

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा 2025 के आखिरी एपिसोड की जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल हैंडल एक्स पर साझा की है. मंत्रालय ने एक्स पर  लिखा, ''#ParikshaPeCharcha2025 के 8वें और अंतिम एपिसोड में, यूपीएससी -सीएसई, आईआईटी जेईई, क्लैट, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के टॉपर अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त, #PPC के पिछले संस्करणों के प्रतिभागी इस बात पर विचार करेंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी की रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें अपनी पूरी यात्रा में प्रेरित रखा. '' ''18 फरवरी को सुबह 10 बजे #PPC2025 का 8वां एपिसोड देखना न भूलें!''.

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा, ओवरऑल स्कोर बेहतर करने का मौका

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टॉपर का सुझाव

पीपीसी 2025 अंतिम एपिसोड में बोर्ड टॉपन ने स्टूडेंट को कहा कि उनका सारा फोकस सीखने पर होना चाहिए, क्योंकि परीक्षाएं महज औपचारिकता हैं. सीबीएसई की एक टॉपर राधिका सिंघल ने छात्रों को पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि इससे "आपका आत्मविश्वास बढ़ता है." वहीं एक टॉपर ने कहा कि अगर आप प्रयास करते हैं तो आपको अच्छी चीजें मिलेंगी.

Advertisement

वहीं साल 2023 में सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 99.6% के उत्कृष्ट स्कोर के साथ टॉप करने वाली छात्रा, राधिका सिंघल ने अपनी सफलता का राज साझा किया. मेरठ की रहने वाली राधिका ने छात्रों को पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर सलाह देते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास और समग्र व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती हैं. राधिका को 10वीं बोर्ड में 95.8% अंक मिले थे. 

Advertisement

CUET UG 2025 परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का खत्म होने वाला है इंतजार, रजिस्ट्रेशन लिंक कर लें सेव

पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को दोहराएं

आईआईटी दिल्ली के आशीष वर्मा ने कहा कि वे एक इंटरव्यू क्लास लेते हैं, जिसमें वे छात्रों को 25 मिनट तक पढ़ाई करने और फिर पांच मिनट का ब्रेक लेने की सलाह देते हैं. वे कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने के लिए छात्रों को जितना संभव हो उतना लिखने और पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को दोहराना चाहिए. 

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर

एनटीए टॉपर ने कहा कि अपनी कमियों को छोड़कर हमें अपनी स्ट्रेंथ पर ध्यान देना चाहिए. वहीं यूपीएससी 2022 टॉपर इशिता किशोर ने कहा कि परीक्षा का नाम सुनते ही हमे डर लगने लगता है. ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें डर से रूकना नहीं चाहिए. आप ईमानदारी से लगे रहें, यही चीज आपको सफलता दिलाएगी.

Featured Video Of The Day
Fruit Exports: खास फलों की खेती करके भारत में तमाम किसान विदेशों में कर रहे हैं करोड़ों का कारोबार?