Pariksha Pe Charcha 2025: टाइम से एग्जाम खत्म नहीं कर पाते, एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट पर मोदी सर का जवाब

Pariksha Pe Charcha 2025: एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि पुराने क्यूश्चन पेपर की खूब प्रैक्टिस की जाए. उसे टाइम पर खत्म करने का अभ्यास करें. इससे आपको प्रश्नों की प्रकृति का भी पता चलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pariksha Pe Charcha 2025: टाइम से एग्जाम खत्म नहीं कर पाते, एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट पर मोदी सर का जवाब
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में टाइम से एग्जाम खत्म करने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले पुराने एग्जाम क्यूश्चन पेपर को हल करें, सैंपल पेपर को सॉल्व करने की खूब प्रैक्टिस करें. इससे आपको पता चलेगा कि किस प्रश्न को कैसे और कितना जवाब लिखना है. जो हल्के प्रश्न है या जिनका जवाब कम समय में देना और आपको उसकी जानकारी है, उसे पहले लिखें, जिसमें कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं है, उसे सबसे अंत में लिखे. कभी-कभी आप एग्जाम में कुछ प्रश्नों का बहुत लंबा जवाब लिख देते हैं, जिसकी जरूरत नहीं होती, लेकिन जिसका लिखना चाहिए उसका नहीं लिखते हैं, तो इससे निपटने का तरीका है कि आप पुराने क्यूश्चन पेपर से प्रैक्टिस करें. टाइम मैनेजमेंट खुद-ब-खुद आ जाएगा. 

टाइम टेबल की अहमियत

टाइम टेबल की अहमियत पर पीएम ने कहा, 'सभी के पास 24 घंटे होते हैं. कोई इधर उधर की बातों में इसे गंवा देता है, फोन देखने लगते हैं तो कोई अपने लक्ष्य पर फोकस करके उसके लिए मेहनत करते हैं. इस समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए. एक लिस्ट बनाइए कि कल मुझे ये-ये काम करने हैं. फिर अगले दिन उसे चेक करें कि उसमें से क्या किया क्या नहीं. इससे आपको खुद के लिए रणनीति बनाएं. अपने प्रिय विषय में सबसे ज्यादा समय लगा देते हैं, बाकी विषयों को भी टाइम दें. उससे डरने की जरूरत नहीं है. अपने 24 घंटे को हम सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव कैसे बना सकते हैं, इसपर ध्यान देने की जरूरत है. 

Advertisement

टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल पर सवाल

आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आप उस समय में पैदा हुए हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी आसमान छू रही हैं. टेक्नोलॉजी को अपनी ताकत बनाएं. टेक्नोलॉजी को कोई तूपान मत समझिए. आप रील देखने में समय बर्बाद न करें, उसकी उपयोगिता को समझें. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि टेक्नोलॉजी को अच्छी तरह जानें और उसका सही इस्तेमाल करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Traffic Jam से निपटने के लिए CM Yogi ने बताया एक्शन प्लान