Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने कहा, ''मैं कभी रोता-बैठता नहीं, निराशा के लिए मैंने कोई खिड़की खुली नहीं रखी...''

PPC 2024: परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रकृति है कि मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं. चुनौती जाएगी और स्थितियां सुधर जाएंगी, मैं इसकी प्रतिक्षा नहीं करता. इसके चलते मुझे नया-नया सीखने को मिलता है...

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने कहा, ''मैं कभी रोता-बैठता नहीं, निराशा के लिए मैंने कोई खिड़की खुली नहीं रखी...''
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का समापन हो चुका है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल से उत्तराखंड के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के तमाम सवालों का जवाब दिया. उन्होंने माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों को कई सुझाव दिएं. लेकिन इस कार्यक्रम में आज सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री मोदी के उस जवाब की हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा मैं कभी रोता नहीं, हारता नहीं, हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहता हूं. आइये जानते हैं सवाल और पीएम मोदी के जवाब...

Pariksha Pe Charcha 2024 Highlights: PM मोदी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दिएं सफलता के टिप्स, Technology की ताकत पहचानने का दिया संदेश

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान एक छात्र और उत्तराखंड की एक छात्रा ने एमपी मोदी से पूछा कि आप सुपर पावर वाले पॉजिशिन पर रहते हुए अपने स्ट्रेस को कैसे हैंडल करते हैं. अपनी बिजी लाइफ में प्रेशर को कैसे हैंडल करते हो, इतना प्रेशर होते हुए भी हमेशा सकारात्मक कैसे रह पाते हैं. आप अपने सकारात्मक ऊर्जा का रहस्य साझा करें.  

Advertisement

तनाव को दूर करने के लिए क्या करते हैं. इस सवाल के जवाब पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि क्या आप भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हो, तैयारी कर रहे हो... उन्होंने कहा इसके कई जवाब हो सकते हैं, लेकिन यह बात जानकर मुझे खुशी हुई है कि आप समझते हो कि एक प्रधानमंत्री को कितना प्रेशर होता है. दरअसल हरके के जीवन में अपनी स्थिति से अतिरिक्त ऐसा बहुत सी चीजें होती हैं, जिसे उन्हें मैनेज करना होता है, जो उसने सोचा नहीं, वैसी चीजें व्यक्तिगत जीवन में भी आ जाती हैं, उसे भी देखना पड़ता है. किसी व्यक्ति का ऐसा नेचर होता है कि कोई संकट आया है मुंडी नीचे कर लो, समय जाएगा. शायद ऐसे लोग जीवन में अचीव नहीं कर सकते. जहां तक बात मेरी है तो मैं आपको बता दें कि मेरी प्रकृति है कि मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं. चुनौती जाएगी और स्थितियां सुधर जाएंगी, मैं इसकी प्रतिक्षा नहीं करता. इसके चलते मुझे नया-नया सीखने को मिलता है, हर परिरस्थिति से निपटने के लिए नया प्रयोग, नई रणनीति करना मेरा विधा है, जो मेरा विकास करता है. दूसरा मेरे भीतर एक बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस है, मैं हमेशा मानता हूं कि कुछ भी है तो 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं. अगर 100 मिलियन चुनौतियां हैं तो बिलियन्स ऑफ बिलियन्स समाधान भी हैं. मुझे कभी नहीं लगता है कि मैं अकेला हूं या मुझे करना है. मुझे हमेशा पता होता है कि मेरा देश सामर्थ्यवान है. हम हर चुनौती को पार कर जाएंगे, ये ही मेरा मूलभूत है. इसलिए मैं अपनी शक्ति देश का सामर्थ्य को बढ़ाने में लगा रहा हूं.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा, स्टूडेंट को देंगे एग्जाम टिप्स

मैं तो एक चाय बेचने वाला

मैं क्या करूं, मैं कैसे करूं, मैं तो एक चाय बेचने वाला इंसान हूं, मैं ऐसे नहीं सोच सकता हूं. भरोसा होना चाहिए. इसलिए आप जिनके लिए कर रहे हैं, उन्हें आप पर अपार भरोसा होना चाहिए. दूसरा आपके पास नीर-क्षीर का विवेक होना चाहिए. यानी क्या गलत है क्या सही है. कौन सा आज जरूरी है कौन सा बाद में. प्राथमिकता तय करने का सामर्थ्य चाहिए, यह अनुभव से आता है. हर चीज को एनालाइज करने से आता है. 

Advertisement
गलतियों को लेशन मानता हूं

तीसरा प्रयास ये करता हूं कि गलती भी हो जाए तो यह मान कर चलता हूं कि यह मेरे लिए लेशन है. मैं इसे निराशा का कारण नहीं मानता हूं. कोरोना काल में हर रोज लोगों के समक्ष आकर कभी ताली बजाने को तो कभी थाली बजाने को कहता, ये एक्ट कोरोना को खत्म नहीं करता है, बल्कि मनोबल को बढ़ाता है. मेरा गर्वनेंस का एक सिद्धांत रहा है कि सरकार सही तरीके से चलाने के लिए नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे तक सही जानकारी का प्रवाह होना चाहिए. ऊपर से नीचे की तरह परफेक्ट गाइडेंस होना चाहिए. ये टू वे चैनल के सही रहने पर हर परेशान से उबरा जा सकता है. 

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2024: दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन, 29 जनवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा

निराशा के सारे दरवाजे बंद

निराश होने का कारण ही नहीं होता है जीवन में. और अगर एक बार तय कर लिया कि निराश नहीं होना है, तो सिवाए पॉजिटिविटी कुछ आता ही नहीं है. मेरे यहां निराशा के सारे दरवाजे बंद हैं. कोई कोना व कोई खिड़की भी मैंने खुली नहीं रखेगी, जिसे निराशा वहां से घुस जाएगी. मैं कभी रोता-बैठता नहीं हूं. पता नहीं क्या होगा, वह मेरे साथ आएगा या नहीं. ये सब होता रहता है. इसलिए मैं मानता हूं कि जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए होना चाहिए. साथ ही जब खुद के लिए कुछ करना तय होता है तो निर्णयों में कभी भी दुविधा पैदा नहीं होती. यह एक बहुत बड़ी अमानत मेरे पास है. 

Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article