Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' करने के लिए आज ही भरे फॉर्म, आज है अंतिम तारीख 

Pariksha Pe Charcha 2023: हर साल की तरफ इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा पे चर्चा करेंगे. अगर आप भी बतौर स्टूडेंट, शिक्षक और अभिभावक इस चर्चा में भाग लेना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' करने के लिए आज ही भरे फॉर्म
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2023: हर साल की तरफ इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा पे चर्चा करेंगे. अगर आप भी बतौर स्टूडेंट, शिक्षक और अभिभावक इस चर्चा में भाग लेना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें. परीक्षा पे चर्चा  (PPC 2023) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 30 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार mygov की आधिकारिक वेबसाइट-- innovateindia.mygov.in पर जाकर PPC 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कक्षा 9वीं, कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2023 की बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा इंटरैक्टिव लाइव सत्र के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे.

SSC Constable Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी कांस्टेबल का रिजल्ट, चेक करें 

पीपीसी 2023 में उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से होता है. प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के साथ लाइव कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है. लगभग 2,050 छात्रों को सत्र के पूरा होने के बाद प्रशंसा पत्र, परीक्षा पर चर्चा किट और एनसीईआरटी के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र और पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर' की एक प्रति दी जाती है. 

CBSE 12th datesheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की डेटशीट आउट, परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगी

Pariksha Pe Charcha 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सबसे पहले उम्मीदवार माई जियोवी की आधिकारिक वेबसाइट- innovateindia.mygov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'Participate Now'बटन पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद "Paarticipate As' सेक्शन से वांछित लॉन्गिन टैब चुनें.

4.पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन पत्र जमा करें.

5.भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: Mathura में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने साझा किया अनुभव
Topics mentioned in this article