OJEE 2023: ओडिशा जेईई परीक्षा की तिथियां जारी, मई में होगी परीक्षा, डिटेल शेड्यूल यहां देखें 

OJEE 2023: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन मई महीने में किया जाना है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8, 9, 10,11 और 12 मई को आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
OJEE 2023: ओडिशा जेईई परीक्षा की तिथियां जारी
नई दिल्ली:

OJEE 2023: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (OJEEB) ने ओजेईई (OJEE 2023) परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. जिन छात्रों ने ओडिशा जेईई 2023 के लिए आवेदन किया है, वे ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट odishajee.com पर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. बी फॉर्मा/ एमसीए/ एमएससी (Comp Science) / एमबीए / इंट एमबीए / बी कैट / एमटेक / एमटेक (पार्ट-टाइम) / एमआर्क / एम प्लान / एमफॉर्म और लेटरल एंट्री टू बीटेक / बी फॉर्मा परीक्षाएं 8 से 12 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. ओडिशा जेईई 2023 एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 

UPSC EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ऑफिसर के 577 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू

20 मार्च तक फॉर्म भरें

ओजेईई 2023 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 20 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ओजेईई 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट odishajee.com के माध्यम से से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 

Advertisement

UPSC की तैयारी करने से पहले इसे जुड़े myths के बारे में आप भी लीजिए जान, तैयारी हो जाएगी आसान 

Advertisement

आवेदन शुल्क कितना

ए, बी, सी, डी समूह पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और ई समूह पाठ्यक्रम 1500 रुपये और स्पेश्ल ओजेईई 1000 रुपये है. 

Advertisement

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?

Advertisement

जून में आएगा रिजल्ट 

ओडिशा जेईई रिजल्ट की घोषणा जून 2023 में की जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न यूनिवर्सिटी और संस्थान के बी फॉर्मा, बीकैट, एमबीए, बीटेक आदि कोर्सों में प्रवेश मिलेगा. 


 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article