आईपी यूनिवर्सिटी और जेएनयू में 100 फीसद क्षमता के साथ आज से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू 

दिल्ली सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आज से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं. इस सबंध में रविवार को आदेश जारी किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और जेएनयू में आज से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आज से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं. इस सबंध में रविवार को आदेश जारी कर सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया. जेएनयू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय को 100 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ शुरू किया जाएगा और सोमवार से सभी स्टाफ सदस्यों और अधिकारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होना है. 

सभी डीन से परार्मश के बाद खोलने का निर्णय
विभिन्न स्कूलों, केंद्रों, विशेष केंद्रों के अध्यक्षों और सभी डीन के परामर्श से सोमवार से छात्रों के लिए ऑफलाइन शैक्षणिक, शिक्षण और सीखने की गतिविधियों और पुस्तकालयों को फिर से शुरू करने के लिए कहा गया है. विश्वविद्यालय ने स्कूलों, केंद्रों और विशेष केंद्रों के प्रमुखों को उपलब्ध स्थान, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बुलाने के लिए कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन किया जाता है. आदेश में आगे कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिसूचित नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से घर से काम करने की अनुमति लेनी होगा जब तक कि नियंत्रण क्षेत्र को अधिसूचित नहीं किया जाता है. 

कैंटीनों 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ शुरू होंगे
आदेश के अनुसार प्रातः 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी अधिकृत कैंटीनों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं कैंपस में लोगों की आवाजाही पर प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. आदेश में आगे कहा गया है कि विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा यह सुनिश्चित करेगी कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ आवश्यक सामान और सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानों में भी कोविड-उपयुक्त व्यवहार बना रहे. सुरक्षा शाखा विश्वविद्यालय में सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में चेकिंग पॉइंट लगाकर विश्वविद्यालय परिसर में व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही की प्रभावी जांच सुनिश्चित करेगी.
गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सोमवार से ऑफलाइन मोड में फिर से खुलेंगे. विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों और कर्मचारियों को डीडीएमए द्वारा जारी सभी कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें ः जेएनयू को मिली अपनी पहली महिला कुलपति, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी मंजूरी 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article