Odisha Play schools Reopen: ओडिशा में 14 फरवरी से खुलने जा रहे हैं किंडरगार्टन और प्ले स्कूल

Odisha Schools Reopening: महामारी की तीसरी लहर के चलते लगभग एक महीने तक बंद रहने के बाद 7 फरवरी से राज्य में सभी कक्षाओं की भौतिक रूप से कक्षाएं बहाल की गई थी. वहीं अब किंडरगार्टन और प्ले स्कूल भी खोले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Odisha Schools Reopening: किंडरगार्टन और प्ले स्कूल होंगे 14 फरवरी से शुरू
भुवनेश्वर:

Odisha Plays chools Reopen: ओडिशा में कोविड-19 मामलों में गिरावट के मद्देनजर अब 14 फरवरी से किंडरगार्टन और प्ले स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. महामारी की तीसरी लहर के चलते लगभग एक महीने तक बंद रहने के बाद 7 फरवरी से राज्य में सभी कक्षाओं की भौतिक रूप से कक्षाएं बहाल की गई थी. वहीं अब किंडरगार्टन और प्ले स्कूल भी खोले जा रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को कहा गया, “सरकार ने अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए 14 फरवरी से निजी प्री-स्कूलों (प्ले और केजी) को दोबारा खोलने का निर्णय लिया है.” विभाग ने कहा कि स्कूल के प्रबंधन को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा.

7 फरवरी से शुरू हुए हैं स्कूल

सरकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि सातवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं, महाविद्यालयों ,आईटीआई , पॉलीटेक्निक और व्यावयसायिक शिक्षण संस्थानों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 7 फरवरी से प्रत्यक्ष अध्ययन-अध्यापन शुरू किया जाएगा. महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में एक दिन पहले छात्रावासों को खोला जाएगा. ओडिशा के स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा था कि पहली से छठी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए 14 फरवरी से प्रत्यक्ष अध्यापन शुरू हेागा.

ओडिशा सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए टाइम टेबल भी जारी किया है. जिसके अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल आएंगे. जबकि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ये समय सीमा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक की है.

Advertisement

स्कूल और जन शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में कहा गया है कि स्कूलों में फिलहाल कोई पका हुआ भोजन मिड डे मिल के तहत उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. इसकी जगह बच्चों को सूखा राशन वितरित किया जाएगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sonu Sood ने फिल्म निर्देशन में क्यों रखा कदम...NDTV पर खास बातचीत | Spotlight | Fateh Movie