Odisha Class 10th supplementary exam: ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने सप्लीमेंट्री हायर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. ओडिशा बोर्ड की कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई से आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि की घोषणा करते हुए पाठ्यक्रम को भी अधिसूचित किया है. ओडिशा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में फेल हुए छात्र और ओडिसा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा छोड़ चुके छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका
ओडिशा बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा
ओडिशा बोर्ड की कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कुल 80 अंकों के लिए होगी. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय और सब्जेक्टिक दोनों तरह के प्रश्न होंगे. प्रश्नों का उत्र ओएमआर शीट में लिखना होगा. इस परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न 30 अंकों के लिए होगा. ओडिशा बोर्ड ने कहा कि परीक्षा में छात्रों के अंतिम परिणामों के लिए 100% वेटेज होगा. ओडिशा बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे संभवत: अगस्त महीने में जारी किए जाएंगे.
Assam HS 12th Result 2023 Live: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
100 प्रतिशत रहा था रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा 18 मई को की गई थी. इस साल का पास प्रतिशत 96.40 प्रतिशत रहा है. ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 95.75 प्रतिशत जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 97.05 रहा था. ओडिशा बोर्ड द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार 3,200 से अधिक स्कूलों ने कक्षा 10वीं ओडिशा परिणाम 2023 में 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है.