Odisha 12th Result 2024: ओडिशा बोर्ड के 4 लाख स्टूडेंट का इंतजार होगा खत्म, सीएचएसई 12वीं के नतीजे 26 मई को घोषित होंगे 

CHSE 12th Result 2024: सीएचएसई कक्षा 12वीं के नतीजे 26 मई को शाम 4:30 बजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड एक ही दिन तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Odisha 12th Result 2024: सीएचएसई 12वीं के नतीजे 26 मई को घोषित होंगे 
नई दिल्ली:

CHSE Odisha 12th Result 2024 Date: ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (CHSE) ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. सीएचएसई कक्षा 12वीं के नतीजे 26 मई को शाम 4:30 बजे घोषित किए जाएंगे. सीएचएसई बोर्ड अधिकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेंगे. बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे एक ही दिन जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीएचएसई 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

Maharashtra SSC 10th Result 2024: आखिर कब आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, एसएससी रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट

फरवरी से मार्च तक चली परीक्षा

ओडिशा बोर्ड द्वारा सीएचएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. सीएचएसई 12वीं परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 20 मार्च तक किया गया था. इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3,84,597 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है. स्टूडेंट को पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 33 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा, और उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. 

CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में 

ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to check CHSE Odisha 12th Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर ओडिशा सीएचएसई रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाली नई विंडो में रोल नंबर आदि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट की जांच करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें.

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं
Topics mentioned in this article