Odisha 12th Board Exam 2025: ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से, जानें प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट 

BSE Odisha Board Exam 2025: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बोर्ड के बाद ओडिशा बोर्ड ने भी अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Odisha 12th Board Exam 2025: ओडिशा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू
नई दिल्ली:

CHSE Odisha 12th Board exam 2025: अगले साल की बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2025) की तैयारी शुरू हो गई है. एमपी और महाराष्ट्र बोर्ड के बाद अब ओडिशा बोर्ड ने भी अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) द्वारा वार्षिक प्लस 2 यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. सीएचएसई शेड्यूल के अनुसार ओडिशा बोर्ड सीएचएसई प्लस 2 परीक्षा की संभावित तिथियां 15 फरवरी 2025 से निर्धारित की गई हैं. वहीं ओडिशा बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 दिसंबर से शुरू होंगी, जो 15 जनवरी 2025 तक चलेंगी. हालांकि बोर्ड ने कहा कि यदि कोई सुझाव या आपत्ति हो तो ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया जा सकता है.

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

ओडिशा बोर्ड ने सीएचएसई 12वीं परीक्षा तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख पहले जारी करने से स्कूल और छात्रों को अपना सिलेबस टाइम पर पूरा करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे छात्रों का तनाव भी कम होगा और वे योजना के तहत अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. 

MP में शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव, सीटीईटी ही नहीं दूसरे राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी मान्य, शर्ते लागू

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को सीएचएसई ने ओडिशा बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पैटर्न और मार्किंग में बदलाव की घोषणा की थी, जिसे प्लस II परीक्षा 2025 में अपनाया जाएगा. सीएचएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार प्रश्नों का नया पैटर्न ओडिशा बोर्ड 12वीं के सभी रेगुलर (केवल 2023 में पंजीकृत) छात्रों पर लागू होगा. 2025 में सीएचएसई 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम वाले स्टूडेंट को बदले परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षा देनी होगा.  

Advertisement

NEET PG Result 2024: नीट पीजी का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India