JNV Class 9th, 11th Lateral Entry 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री एडमिशन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 अक्टूबर 2023 को समाप्त कर देगा. छात्र जेएनवी कक्षा 9वीं, 11वीं लेटरल एंट्री के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं और 11वीं में खाली रह गई सीटों पर छात्रों को दाखिला जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (JNV Lateral Entry Selection Test) के आधार पर मिलेगा. छात्रों का चयन इस टेस्ट में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
पहले एनवीएस केवल 9वीं कक्षा के लिए लेटरल एंट्री एडमिशन आयोजित करता था. लेकिन साल 2023 से कक्षा 11वीं के लिए भी लेटरल एंट्री एडमिशन आयोजित करना शुरू कर दिया है. एनवीएस ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “जेएनवी ने कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश, सत्र 2023-24 से चयन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जैसा कि कक्षा IX में लेटरल एंट्री एडमिशन होता है.”
जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट की तारीख
कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन अगले साल किया जाना है. यह टेस्ट 10 फरवरी 2024 को होगा. टेस्ट की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी.
जेएनवी कक्षा 9वीं लेटेरल एंट्री 2024 की योग्यता
एनवीएस कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए छात्र का उस जिले का निवाली होना जरूरी है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है. साथ ही वह जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों में से एक में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में कक्षा 8वीं में नामांकित हो.
जेएनवी कक्षा 9वीं लेटेरल एंट्री 2024 की योग्यता
एनवीएस कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए वे ही छात्र योग्य हैं, जो उस जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों में से एक में कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही हो. स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए.