NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू

JNVST Class 6 Registration 2023: नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नवोदय विद्यालय समिति ने आज से एनवीएस क्लास 6 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

NVS Class 6 Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एनवीएस क्लास 6 रजिस्ट्रेशन 2024 -25 की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. छठी क्लास में एडमिशन के लिए बच्चों को जवाहरलाल नेहरू विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVSTT) देना होगा. इस टेस्ट में उत्तीर्ण रहने वाले छात्रों को ही एनवीएस छठी क्लास में प्रवेश मिलेगा. ऐसे में जो भी अभिभावक व माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला नवोदय विद्यालय छठी क्लास में करवाना चाहते हैं, वे जेएनवीएसटीटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करें. एनवीएस क्लास 6 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2023 है. 

China, Russia या Ukraine से की है मेडिकल की पढ़ाई तो FMGE 2023 के लिए आज ही करें अप्लाई, मौका रात 11:55 बजे तक 

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

-निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार के विवरण का उल्लेख करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र

-छात्र का फोटो

-अभिभावक का सिग्नेचर 

-छात्र का सिग्नेचर 

-आधार प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र.

NVS Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार का आज आखिरी मौका, फटाफट करें करेक्शन  

Advertisement

एनवीएस छठी क्लास के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | How to apply for NVS Class 6 registration 2024 

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 'NVS Class VI registration'लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • जेएनवीएसटी आवेदन फॉर्म भरें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें. 
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

एनटीए ने 21 जून को होने वाली CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, Direct link से डाउनलोड करें

Advertisement

JNVSTT 2024 परीक्षा

जवाहरलाल नेहरू विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2024 का आयोजन दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को सुबह 11: 30 बजे होगी. इस परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिवांग वैली और त्वांग में किया जाएगा. वहीं सेकेंड फेज की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को सुबह को 11: 30 बजे से होगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।