साल 2025 से NTA की प्रवेश परीक्षा में होंगे कई बड़े बदलाव, कमेटी ने धर्मेंद्र प्रधान को भेजें 101 सिफारिशें

NTA's Entrance Exam 2025: नए साल में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. नए साल से एनटीए की प्रवेश परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं. बदलाव को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पास 37000 सुझाव आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान, NTA की प्रवेश परीक्षा में होंगे बड़े बदलाव
नई दिल्ली:

Big changes in NTA's Entrance Exam: साल 2025 में प्रवेश परीक्षाओं में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. देश में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की प्रवेश परीक्षा में बड़े बदलाव को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सुझाव भेजे हैं. प्रधान के पास एनटीए के रिफॉर्म की कमेटी की रिपोर्ट आ गई है , जिसमें एनटीए के लिए 37000 सुझाव आए हैं. कमेटी ने 101 सिफारिश सुधार के लिए दिए हैं. इन सुझावों के मुताबिक साल 2025 में एनटीए द्वारा केवल हायर स्टडी के लिए प्रवेश परीक्षा  (पहले कुछ नौकरी वाली परीक्षा में लेती थी) का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जिला और परीक्षा केंद्र तक एक सरल प्रक्रिया हो. 

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पोस्ट, अंतिम तिथि 14 जनवरी

बता दें कि एनटीए की प्रवेश परीक्षाओं में बदलाव को लेकर 30 बैठक हुई हैं. इस बैठक में प्रवेश परीक्षा को हैकर से बचाव करने में कई कठिनाई के साथ इसको दूर करने के लिए प्रक्रिया बनाई गई है.

Advertisement

एनटीए में होंगी नई भर्तियां

एनटीए के प्रवेश परीक्षा में बदलाव को लेकर एनटीए में नई भर्तियां की जाएंगी. एजेंसी में नए ऊर्जा के लोग काम करेंगे. बैठक में परीक्षा की मूल प्रक्रिया सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोज (CBT) और ओएमआर (OMR) को लेकर होने वाली समस्या और हल सुझाए गए हैं. जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिन्शन (JEE) को लेकर भी कुछ सुझाव दिए गए हैं. जेईई की ओनर एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास है जबकि नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एडमिनिस्ट्रेशन हेल्थ डिपार्टमेंट के पास है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सीबीटी और ओएमआर दोनों ही तरह की परीक्षा के लिए हम तैयार हैं, जल्दी ही व्यवस्था आ जाएगी. प्रश्नपत्र रखने का कमांड सेंटर कहां रहेगा परीक्षा की पवित्रता उसी से निर्धारित होगी.

Advertisement

एनटीए की प्रवेश परीक्षा

केंद्रीय एजेंसी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में 50 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं. एजेंसी द्वारा जेईई, नीट, यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट सहित कई तरह की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षाओं की समस्याओं को सुनने के लिए जीआरसीसी (GRCC) बनेगा. 

Advertisement

UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1 जनवरी से परीक्षा शुरू, लेटेस्ट अपडेट

कोचिंग को लेकर सुझाव 

कमेटी ने एनटीए की प्रवेश परीक्षा के साथ कोचिंग सिस्टम को लेकर भी कई सुझाव दिए हैं. प्रधान ने कहा कि कोचिंग के बारे में कमेटी ने कुछ सुझाव रखा है उसको लेकर हम कदम उठाएंगे.

Advertisement

तकनीकी तरीके से प्रवेश परीक्षा

एनटीए की प्रवेश परीक्षाएं धीरे- धीरे तकनीकी तरीके से कराई जाएंगी. एनटीए पब्लिक टेस्ट प्लेटफॉर्म बनाएगा. जहां भी प्रवेश परीक्षा हो वहां केंद्रीय विद्यालय सरकारी कॉलेज हो. इन सुझावों में यह भी कहा गया है कि एनईपी (NEP) के तहत 9वीं,10वीं,11वीं,12वीं क्लास में पढ़ते वक्त ही प्रवेश परीक्षा दे ऐसी व्यवस्था की जाएगी. प्रवेश परीक्षा बदलती रहे यानि कई साल तक एक ही तरीके से प्रवेश परीक्षा न हो. साल 2025 में ग्लोबल रैंकिंग में 46 इंस्टीट्यूट आ चुके है

MPSOS Ruk Jana Nahi December 2024: एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

तीन लोगों की हाईपॉवर स्टेयरिंग कमेटी बनाया जाए और प्रोफेसर राधा रमण को बनाया जाएगा. प्रवेश परीक्षाओं के लिए सारथी नाम का पोर्टल बनाया गया है दस लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्टर हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra और Haryana के चुनाव के पीछे PM Modi की छवि सबसे बड़ा Factor रही है?