UGC NET दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पर NTA की घोषणा, जानें क्या कहा?

NET December 2023 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. परीक्षा शुरू होने में हफ्तेभर की देरी है. यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को लेकर एनटीए ने कहा...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UGC NET दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. परीक्षा शुरू होने में हफ्तेभर की देरी है और लाखों उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी करेगा. एनटीए ने पूर्व में एक घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपलोड की जाएगी, जिसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट एग्जाम सिटी सिल्प और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नेट एग्जाम सिटी सिल्प और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

CTET 2024 जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम बढ़ी, 27 नवंबर तक करें Apply

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी, जो 14 दिसंबर 2023 तक चलेगी. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' जैसे आकर्षक पदों के लिए पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. नेट परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार सब्जेक्ट वाइज शिफ्ट टाइम और परीक्षा तारीख की पूरी जानकारी वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

Advertisement

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UGC NET December 2023 Admit Card

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘Download Pre Admit Card for UGC NET December 2023 Exam' लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अपने यूजीसी नेट प्रवेश पत्र को स्क्रीन पर परीक्षा केंद्र का विवरण देखें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.

Featured Video Of The Day
Mumbai-Goa Highway Accident: हाईवे पर भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराई गाड़ियां
Topics mentioned in this article