JEE Main Result 2022 Session 2: 6 लाख स्टूडेंट्स का जेईई मेंस जुलाई सेशन रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस समय देख पाएंगे रिजल्ट

JEE Main Result 2022: लगभग 6 लाख छात्रों के लिए एनटीए 6 अगस्त को (आज) जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
JEE Main July Session 2022 Result: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र दो परिणाम आज, 6 अगस्त को घोषित करेगी.

JEE Main July Session 2022 Result: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र दो परिणाम आज, 6 अगस्त को घोषित करेगी. उम्मीदवार जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 को आज वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन की जरुरत होगी. एनटीए ने जेईई मेन जुलाई सेशन एग्जाम 25 से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित किया था. 

NEET UG 2022: 18 लाख स्टूडेंट हैं परेशान, हर किसी का एक ही सवाल कब आएगी नीट यूजी आंसर-की, आप भी जान लीजिए आज

एनटीए ने पहली बार छात्रों के जेईई मेन स्कोर में टाई के मामले में जेईई मेन रैंक निर्धारित करने के लिए नौ मानदंड स्थापित किए हैं. इस बार एनटीए जेईई मेन स्कोर 2022 में, केवल एक छात्र अखिल भारतीय रैंक (All India Rank) (एआईआर) में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा. पिछले साल, जेईई मेन 2021 के सभी चार चरणों के परिणाम के बाद जारी AIR सूची में 18 छात्र पहले स्थान पर रहे थे.

Advertisement

यदि दो छात्रों का कुल एनटीए स्कोर समान है, तो गणित के एनटीए स्कोर को ऑल इंडिया रैंक निर्धारित करते समय ध्यान में रखा जाएगा. यदि टाई अभी भी मौजूद है, रसायन विज्ञान के बाद भौतिकी का एनटीए स्कोर, तो रैंक निर्धारित करने के लिए सही और गलत उत्तरों की संख्या के अनुपात पर विचार किया जाएगा. एनटीए गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में सही और गलत उत्तरों की संख्या के विषयवार अनुपात पर विचार करेगा.

Advertisement

UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम, जानिए किसने किया है टॉप

Advertisement

JEE Mains 2022 Result: ऐसे चेक करें 

  • जेईई मेन की वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in या NTA- nta.ac.in पर जाएं
  • होम पेज पर जेईई मेन 2022 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (JEE Main 2022 result direct link) पर क्लिक करें
  • आवश्यक लॉगिन विवरण के साथ लॉग इन करें
  • इसे सबमिट करें और जेईई मेन्स रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा