NTA ने जारी किया जेईई मेन 2024 एस्पिरेंट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, 12वीं में हैं 75 प्रतिशत से कम तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा

एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIT) और अन्य सीएफटीआई (CFTI) में एडमिशन के लिए जो स्टूडेंट क्वालिफाई करते हैं, उन्हें जेईई मेन रैंक के आधार पर प्रवेश मिलता है, ऐसे में इन छात्रों का कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए या शीर्ष पर होना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 14 mins
N
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 aspirants Eligibility Criteria: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए 30 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे. एनटीए ने जेईई मेन 2024 एग्जाम शेड्यूल के साथ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किया है. इसके मुताबिक एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIT) और अन्य सीएफटीआई (CFTI) में एडमिशन के लिए जो स्टूडेंट क्वालिफाई करते हैं, उन्हें जेईई मेन रैंक के आधार पर प्रवेश मिलता है, ऐसे में इन छात्रों का कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए या शीर्ष पर होना चाहिए. संबंधित बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में 20 प्रतिशत, एससी/एसटी स्टूडेंट्स के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम  65 प्रतिशत अंक का होना जरूरी है. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

बता दें कि साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते पिछले तीन संस्करणों में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को हटा दिया गया था, लेकिन 2023 बैच के लिए इसे बहाल कर दिया गया था. हालांकि पिछले साल 75 प्रतिशित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया विवादों में घिरा रहा था. कारण कि जेईई मेन 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने दावा किया था एनटीए द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बहाल कर दिया गया था, जिससे स्टूडेंट को समस्या हुई. खासकर वे स्टूडेंट जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने में असफल रहें और जिनके लिए 2023 में प्रवेश परीक्षा में बैठने का यह आखिरी मौका था.

Advertisement

CBSE बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख से एग्जाम की डेट-पैटर्न

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है