CUET UG आंसर-की 2024 के इंतजार के बीच NTA ने सीयूईटी रिजल्ट की तारीख का किया ऐलान 

CUET UG Results 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की के इंतजार के बीच एनटीए ने सीयूईटी रिजल्ट 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह 30 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के नतीजे घोषित करेगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
CUET UG आंसर-की 2024 के इंतजार के बीच NTA ने सीयूईटी रिजल्ट की तारीख का किया ऐलान 

CUET UG Results 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की के इंतजार के बीच एनटीए ने सीयूईटी रिजल्ट 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह 30 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET 2024) के नतीजे घोषित करेगा. वहीं खबरों की मानें तो सीयूईटी यूजी आंसर-की 2024 ( CUET UG 2024) आज शाम तक जारी कर दी जाएगी. आंसर-की जारी होने के बाद स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट कॉमन exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड कर सकेंगे. सीयूईटी आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये

सीयूईटी यूजी (CUET) आंसर-की जारी करने के साथ ही आपत्ति विंडो भी खुल जाएगी. जो छात्र सीयूईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं होंगे, वे आंसर-की आपत्ति विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. सीयूईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे

Advertisement

केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन

सभी आपत्तियों के समाधान के बाद एजेंसी सीयूईटी यूजी 2024 फाइनल आंसर-की जारी करेगी. फाइनल आंसर-की के साथ ही सीयूईटी रिजल्ट 2024 घोषित (CUET 2024 result) कर दिए जाएंगे. सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट को वांछित कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. इसके साथ ही स्टूडेंट उन विश्वविद्यालयों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे जिन्हें उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नहीं चुना है. इस साल लगभग 15 लाख स्टूडेंट ने सीयूईटी परीक्षा में भाग लिया है. परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट को ही केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य प्रतिभागी संस्थानों की अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलेगा. 

Advertisement

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

Advertisement

15 मई से 29 मई तक हुई परीक्षा

सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को किया गया था. परीक्षा देश के भीतर 379 शहरों बाहर 26 शहरों में आयोजित की गई थी. सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को किया गया था. परीक्षा देश के भीतर 379 शहरों बाहर 26 शहरों में आयोजित की गई थी. हालांकि एनटीए ने दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद परीक्षा केंद्रों पर 1.52 लाख प्रभावित छात्रों के लिए सात पेपरों की पुनः परीक्षा आयोजित की थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Guyana India Vs England, T20 WC: भारत के पास ऐसा क्या है जो इंग्लैंड के पास नहीं है!