DUET BEd Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बी.एड प्रोग्राम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET 2022) के नतीजों को जारी कर दिया है. DUET 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. DUET रिजल्ट को चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने फॉर्म नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक
डीयूईटी बीएड रिजल्ट 2022 की घोषणा डीयूईटी बीएड आंसर-की पर की गई चुनौतियों का वेरिफिकेशन करने के बाद जारी किया गया है. आंसर-की को लाइव 9 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक चुनौती दी गई थी. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन पिछले महीने किया गया था. परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देश के 28 शहरों में हुई थी. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे.
IIFT MBA 2023 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, फटाफट आवेदन करें
डीयूईटी बीएड रिजल्ट पर किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क को 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को Duet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इससे पहले 22 नवंबर को पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए डीयूईटी रिजल्ट की घोषणा की गई थी.
SSC GD Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल के मार्क्स, यहां करें चेक
DUET 2022 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.डीयू की आधिकारिक साइट doe.du.ac.in पर जाएं.
2.होम पेज पर उपलब्ध बीएड एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.