Karnataka Board Exam 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की बात कही थी. अभी ये बात थमी भी नहीं है कि कर्नाटक सरकार ने अंतिम बोर्ड परीक्षाओं का साल में दो बार नहीं बल्कि तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है. दरअसल कर्नाटक सरकार सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज (PUC) सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को खत्म करने का मन बना लिया है. इसलिए अब से वह साल में तीन बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी. कर्नाटक स्टेट बोर्ड के छात्रों को अब वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन मौके मिलेंगे. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा (Madhu Bangarappa) ने घोषणा की कि कर्नाटक सरकार ने अंतिम बोर्ड परीक्षाएं तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है और तीनों परीक्षाओं में से विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त हाईएस्ट मार्क्स को अंतिम माना जाएगा.
कर्नाटक सरकार द्वारा यह घोषणा शिक्षक दिवस के अवसर पर की गई. नया परीक्षा प्रारूप शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से लागू होगा. एसएसएलसी यानी कक्षा 10वीं और पीयूसी यानी कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र अब तीन बार बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं. यही नहीं असफल छात्र भी नई कक्षा में जाएंगे.
एसएसएलसी और पीयूसी परीक्षा
अब तक, कर्नाटक शिक्षा विभाग द्वारा दो परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं. शिक्षा मंत्री ने कहा, “छात्रों को तीन बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. जो उम्मीदवार कम अंक प्राप्त करते हैं या परीक्षा में असफल होते हैं, वे तीन परीक्षाएं दे सकते हैं. ”
फेल छात्र भी नई क्लास में जाएंगे
राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय स्टूडेंट के शैक्षणिक प्रगति, सार्थक शिक्षा और ज्ञान बढ़ाने की पृष्ठभूमि में लिया गया है. बंगारप्पा ने कहा कि नए नियम के अनुसार, कुछ विषयों में फेल होने पर भी छात्रों को अगली कक्षाओं में जाने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि विभाग ने इन परीक्षाओं के लिए समय सारिणी भी जारी कर दी है.
CTET रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट, ctet.nic.in से करें डाउनलोड