NIRF Ranking 2024: डीयू का हिन्दू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज, टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट यहां देखें

India's Top 10 College: शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी कर दी है. कॉलेज कैटेगरी में डीयू का हिन्दू कॉलेज देश का सर्वेश्रेष्ठ कॉलेज है, दूसरे स्थान पर मिरांडा हाउस और तीसरे स्थान डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज ने हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIRF Ranking 2024: डीयू का हिन्दू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज
नई दिल्ली:

NIRF College Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी कर दी है. इस साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) रैंकिंग 16 कैटेगरी में जारी की गई. ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पर है. एनआईआरएफ 2024 बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज को बेस्ट कॉलेज चुना गया है. बता दें कि कॉलेज कैटेगरी में टॉप 10 कॉलेजों में राजधानी दिल्ली के 6 कॉलेजों को जगह मिली है. 

NIRF Rankings 2024: शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की जारी,  देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय कौन-कौन से 

हिन्दू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़ा

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 कॉलेज कैटेगरी में डीयू का हिन्दू कॉलेज देश का सर्वेश्रेष्ठ कॉलेज है, दूसरे स्थान पर मिरांडा हाउस और तीसरे स्थान डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज ने हासिल किया है. बता दें कि पिछले साल एनआईआरएफ रैंकिंग में मिरांडा हाउस ने शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, एडमिशन के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म 

देश के टॉप 10 कॉलेज (Top 10 College in India)

  1. हिन्दू कॉलेज, दिल्ली

  2. मिरांडा हाउस, दिल्ली

  3. सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली

  4. रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता

  5. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

  6.  सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता

  7. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर

  8. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

  9. किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली

  10. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

CBSE Board : अब 9वीं से 11वीं तक के अंकों को मिलाकर तैयार होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,  NCERT की पहल

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim