NIOS Result 2023: एनआईओएस 10वीं,12वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें चेक, मई में हुई थी परीक्षा 

NIOS Class 10th, 12th Result 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र आदिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NIOS Result 2023: एनआईओएस बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें चेक, मई में हुई थी परीक्षा 
नई दिल्ली:

NIOS Class 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड से लेकर यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, एमपी बोर्ड तक ने बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया है. वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. एनआईओएस बोर्ड जल्द ही एनआईओएस 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 जारी किए जाएंगे. नतीजे आ जाने के बाद एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से अपने बोर्ड रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. उम्मीद है कि एनआईओएस बोर्ड एक ही दिन एनआईओएस कक्षा 10वीं के नतीजे और एनआईओएस कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करेगा. बोर्ड रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को इनरोलमेंट नंबर और कैप्चा को दर्ज करना होगा. 

AIMA UGAT 2023: अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 24 जून को हो

एनआईओएस बोर्ड के छात्र एनाईओएस रिजल्ट 2023 को ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन मोड में भी चेक कर सकते हैं. एनआईओएस के छात्र एसएमएस (SMS) और डिजिलॉकर (digilocker) से भी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

एनटीए ने CUET PG 2023 के स्टूडेंट के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, जानिए क्या कहा? 

मई में हुई थी परीक्षा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल माह में किया था. एनआईओएस कक्षा 10वीं और एनआईओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से 8 मई तक चली थी. परीक्षा समाप्त होने के छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही एनआईओएस बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी करेगा. 

Advertisement

JEECUP 2023: यूपी के छात्र हो जाएं अलर्ट! उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए भरा है फॉर्म तो जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

एनआईओएस 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे देखें | How to check NIOS Result 2023

  • सबसे पहले छात्र एनआईओएस के आधिकारिक परिणाम पोर्टल results.nios.ac.in पर जाएं. 
  • चेक रिजल्ट पर टैप करें.
  • अपना एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा भरें और फिर 'सबमिट' पर टैप करें.
  • NIOS परिणाम 2023 डाउनलोड करें और इसकी हार्डकॉपी को आगे के संदर्भों के लिए सहेज कर रखें.
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article