NIOS 10th, 12th ODE 2022 Results: ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की ऑन-डिमांड परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें डिटेल्स

NIOS 10th, 12th ODE 2022 Results: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) परीक्षा 2022 परिणाम आज जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
एनआईओएस ने जारी किया बोर्ड रिजल्ट
नई दिल्ली:

NIOS 10th, 12th ODE 2022 Results: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) परीक्षा 2022 परिणाम आज जारी कर दिया है. एनआईओएस ओडीई परीक्षा दे चुके कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.  एनआईओएस ओडीई परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया था. ऑन डिमांड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर इंरोलमेमट नंबर दर्ज करना होगा. एनआईओएस ऑन डिमांड एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा एनआईओएस ने ट्विटर पर दी.

 इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट (NIOS 10th, 12th ODE Result 2022)

ऐसे चेक करें एनआईओएस 10वीं, 12वीं ओडीई परिणाम 2022 (How To Check)

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nios.ac.in पर जाएं.

2.'लर्नर्स कॉर्नर' के अंतर्गत 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.

3.'ऑन-डिमांड परीक्षा' विकल्प पर क्लिक करें.

4.'चेक रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

5.अपना नामांकन संख्या, कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

6.आपका एनआईओएस ओडीई परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

7.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.   

ये भी पढ़ें ः NIOS Board Exams 2022: एनआईओएस ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें कब होगा एग्जाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk की भारतीय लीडर्स से मुलाकात,AI और स्पेस पर चर्चा | NDTV India