NIOS 10th, 12th Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( National Institute of Open Schooling) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एनआईओएस ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं (NIOS 10th, 12th Exams 2022) बोर्ड परीक्षा की तारीखें को अपनी आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी किया है. एनआईओएस (NIOS) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एनआईओएस अक्टूबर/नवंबर परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2022 से देश- विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा की पूरी डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS NORCET 2022: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज इस समय होंगे जारी
प्रैक्टिल परीक्षा इस तारीख को
वहीं एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ( NIOS Class 10 and Class 12 practical exams) 16 सितंबर से आयोजित की जाएंगी. इन संबंध में एनआईओएस ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए उपस्थिति पत्र एनआईओएस पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है. प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों द्वारा दैनिक आधार पर व्यावहारिक परीक्षाओं के संचालन के दौरान आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक परीक्षा के अंक एनआईओएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने हैं." एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड को जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी करेगा.
CUET PG 2022: इन पेपरों की परीक्षाएं होगी दो दिन, NTA ने इसका बताया ये कारण
NIOS 10th, 12th 2022: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर एनआईओएस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद लॉगिन पेज पर, अपने एनआईओएस नामांकन नंबर दर्ज करें.
4.एडमिट कार्ड व हॉल टिकट का टाइप चुनें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
5.ऐसा करने के साथ ही एनआईओएस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6.अब छात्र अपना एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
7.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लें.
CBSE कंपार्टमेंट रिजल्ट पर नई अपडेट देखें, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट