NIFT 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी मौका, जल्दी करें, कुछ ही घंटों में रजिस्ट्रेशन विंडो हो जाएगी बंद

NIFT 2024 Registration: इस साल निफ्ट परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा. निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को निफ्ट के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NIFT 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

NIFT 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), निफ्ट 2024 एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 2 जनवरी को डिएक्टिवेट कर देगा. ऐसे में निफ्ट के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस तारीख के बाद भी निफ्ट 2024 एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को निफ्ट के लिए रेगुलर एप्लीकेशन फीस के साथ 5,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 से 8 जनवरी 2024 तक आवेदन करना होगा. निफ्ट एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने या अपडेट करने की विंडो 10 से 12 जनवरी, 2024 तक खुली रहेगी. 

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

निफ्ट की परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी. देश में निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के जरिए 5,215 सीटों को भरा जाता है. इसमें 4,324 ऑल इंडिया सीट, 405 सीट स्टेट डोमेसाइल कैंडिडेट्स और 407 सीटें एनआरआई के लिए होती हैं.

Advertisement

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां 

निफ्ट 2024 का फॉर्म कैसे भरें | How To Fill NIFT 2024 Registration Form?

  • निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ntaonline.in पर जाएं.

  • इसके बाद 'Online registration for NIFT Admission 2024' पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से निफ्ट 2024 आवेदन फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद निफ्ट 2024 एग्जाम सेंटर का चयन करें. 

  • जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में एक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • निफ्ट 2024 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

  • अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें. 

JEE Main 2024: सत्र 1 आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी दिन, आज रात 11: 50 बजे तक मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article